USA Protest: George Floyd की मौत पर White House के सामने हिंसक झड़प | वनइंडिया हिंदी

2020-06-01 324

After the death of black man George Floyd in the US, there has been a continuous protest for the last six days. On Sunday, a large number of protesters gathered in front of the White House, the residence of US President Donald Trump. Violent clash broke out between the police and the protesters here when the police started using tear gas shells and flash bang devices on them. This created a situation like violence in front of the White House. These protesters gathered in front of the White House and waved banners and posters and raised slogans.

अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पिछले छह दिनों से लगातार प्रदर्शन जारी है. रविवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निवास व्हाइट हाउस के सामने इकट्ठा हो गए. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तब हिंसक झड़प हो गई, जब पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले और फ्लैश बैंग डिवाइस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इससे व्हाइट हाउस के सामने हिंसा जैसी स्थिति पैदा हो गई. व्हाइट हाउस के सामने इकट्ठा होकर ये प्रदर्शनकारी बैनर और पोस्टर लहराकर नारे लगा रहे थे.

#Washington #GeorgeFloydMurder #USAProtest